गाँव में रहकर करने के लिए 7 छोटे बिज़नेस आईडिया

7 small business Ideas for villages
अगर आप गाँव में रहकर बिज़नेस करना चाहते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए ही लिखा गया है। आज हम आपको 7 ऐसे छोटे बिज़नेस के बारे में बताएँगे जिनको आप गाँव में रहकर कर सकते हैं और लाखो रुपये कमा सकते हैं। यह सभी बिज़नेस पहले से ही बहुत सारे गाँवों में लोग कर रहे हैं। और इन सभी बिज़नेस को खोलना बहुत ज्यादा मुश्किल कार्य नहीं है।

अच्छी आमदनी वाले 7 बिज़नेस जिन्हे आप गाँव में रहकर कर सकते हैं।

1) सहज जन सेवा केंद्र या साइबर कैफे

गाँव में ऑनलाइन आवेदन और अन्य इंटरनेट से संबंधित कार्य के लिए साइबर कैफे खोलना एक अच्छा रोजगार का जरिया है। इसमें आप भर्तियों के लिए ऑनलाइन आवेदन, छात्रवृति ऑनलाइन एवं पैसे जमा करने और उतारने का कार्य कर सकते हैं। गाँव में भी इसका बहुत काम होता है। आपको साल भर हमेशा कुछ न कुछ सरकारी काम का ऑनलाइन आवेदन करने का काम मिलता रहेगा। इसके अलावा आप लोगो के आय, जाति आदि सर्टिफिकेट बनाने एवं आधार कार्ड संशोधन करने का काम भी कर सकते हैं। इस कार्य ने भी अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं।

2) कपड़े / जूते चप्पल की दुकान

गाँवो में आप फैशन शॉप की दुकान भी खोल सकते हैं। गाँव में इसमें कंपटीशन बहुत कम रहता है और लाभ भी अधिक मिलता है। अगर आप किसी बड़े गाँव में दुकान खोलते हैं जिसके आस पास भी अन्य छोटे गाँव हों तो आप इस बिज़नेस में काफी विकास कर सकते हैं। आज के फैशन के दौर में फैशन शॉप में बहुत पैसा है। कपड़े, जूता चप्पल आदि ऐसे सामान हैं जिनकी जरुरत सभी को होती है। अतः इस बिज़नेस में रिस्क भी बहुत कम होता है। 

3) ट्रांसपोर्ट करना( अनाज, समान, लोगो, फसल, आदि)

गाँव में ट्रांसपोर्ट के काम में भी बहुत ज्यादा फायदा है। क्योंकि यहाँ वर्ष भर आपको काम मिलता रहेगा। अगर आप छोटे ट्रक या पिकअप खरीद कर इस धंधे में शामिल होते हैं तो आपको बहुत ज्यादा फायदा होगा। आपको अलग-अलग सीजन में अनाज, फल एवं सब्जियों को ढोने का काम फसलों को पहुंचाने आदि का काम एवं अन्य सामान को ढोने का काम भी आपको वर्ष भर मिलता रहेगा। काम बजट बिज़नेस में शुरू करने के लिए यह एक बहुत अच्छा विकल्प हैं।

4) खाद एवं बीज़ भंडार

गाँव में खाद भंडार खोलना भी एक अच्छा बिज़नेस का विकल्प है क्योंकि खेती करने के लिए खाद की आवश्यकता पड़ती है। जो गाँव का मुख्य कार्य होता है। खाद भंडार के जरिये आप आस पास के कई सारे गाँव के किसानों के लिए खाद उपलब्ध करा सकते हैं। खाद भंडार खोलने के लिए सरकारी मदद भी मिलती है। खाद और फसलों के लिए बीज़ आवश्यक वस्तुएं है। इनकी जरुरत किसानों को हर मौसम में होती है।

5) मुर्गीपालन / मत्स्य पालन

मुर्गीपालन, मत्स्य पालन आदि के लिए केन्द्र और राज्य सरकार योजनाएं चलाती हैं जिनके द्वारा इस प्रकार बिज़नेस शुरू करने के लिए काम ब्याज़ पर ऋण दिया जाता है। और कई बार सरकार उसे पूरी तरह से माफ़ भी कर देती है। इस बिज़नेस में भी बहुत ज्यादा फायदा होता है और मेहनत भी बहुत काम करनी पड़ती है। इस तरह के बिज़नेस में आप लाखो करोड़ो रुपये आसानी से कमा सकते हैं।

6) बिल्डिंग मैटेरियल्स

बिल्डिंग मैटेरियल्स का बिज़नेस भी बहुत बड़े स्तर तक का बिज़नेस है। गांवों में कंस्ट्रक्शन के काम के लिए आप बालू, सीमेंट, सरिया आदि बेचने का दुकान भी खोल सकते हैं। बिल्डिंग मैटेरियल्स की मांग गाँवों में भी काफी ज्यादा बढ़ रहा है। यह एक ऐसा बिज़नेस है जिसके बंद होने की सम्भावना बहुत काम होती है तथा इस बिज़नेस में फायदा भी बहुत ज्यादा होता है।

7) ब्यूटी पार्लर एवं सिलाई कढ़ाई प्रशिक्षण केन्द्र

यह एक बहुत ही छोटा मगर औरतों के लिए एक अच्छा बिज़नेस है। गाँवों में इसका प्रचलन काफी तेजी से बढ़ रहा है। ब्यूटी पार्लर की जरुरत कभी ख़त्म नहीं होने वाली है। अगर आप एक औरत हैं और खुद का बिज़नेस खोलना चाहती हैं तो आपके लिए बहुत सारे अवसर हैं। यह जरुरी नहीं कि आप इसी तरह का बिज़नेस करें। लेकिन गाँवों में यह बिज़नेस भी औरतों के लिए काफी अच्छा माना जाता है।
Post a Comment (0)
Previous Post Next Post