Instagram पर रील बनाकर लाखो रुपये कमा सकते हैं - जानिए तरीके

Reels banakar paise kamaye
नमस्कार दोस्तों, आज हम आपको यह बताने वाले हैं कि आप इंस्टाग्राम एप पर रील बनाकर लाखो रुपए कैसे कमा सकते हैं। दोस्तों मस्ती मजाक में रील तो सभी लोग बनाते हैं मगर इससे आप कितना पैसा कमा सकते हैं आपको इसका अंदाजा भी नहीं होगा। आज हम आपको रील बना कर पैसे कैसे कमाए जाते हैं सब कुछ विस्तार से बताएंगे।

रील बनाकर पैसा कैसे कमाए

जब हम रील बनाकर इंस्टाग्राम या फेसबुक पर डालते हैं तो बहुत से लोग हमारे रील को देखते हैं। और इन रील के साथ उन लोगो को प्रचार भी दिखाया जाता है। इसी की वजह से फेसबुक और इंस्टाग्राम हमे रील बनाने के लिए पैसा देता है।
दोस्तों रील बनाना आप सब जानते होंगे, लेकिन रील से पैसा कैसे कमाया जाता है शायद आपको इसकी पूरी जानकारी नहीं होगी। आप रील बनाकर तीन तरह से पैसे कमा सकते हैं।

1) रील मोनेटाइज करके

जब आपके रील पर अच्छा खासा व्यूज़ आने लगे तो आप अपने रील को मोनेटाइज कर सकते हैं। उसके बाद आपके रील्स में भी एड आने लगेगा। जिसके लिए आपको पैसे मिलेंगे। जितने ज्यादा व्यूज आपके रील पर आएंगे, उतने ही ज्यादा उन पर एड दिखाया जायेगा। और आपकी कमाई भी उतनी ही ज्यादा बढ़ेगी।

2) रील पर मिलने वाले

दोस्तों रील पर गिफ्ट भेजने का ऑप्शन भी होता है। जिन लोगो को आपकी रील्स बहुत ज्यादा पसंद आती है वो रील आर गिफ्ट भी भेजते है जो आपको मिलते हैं। रील पर गिफ्ट से भी अच्छी कमाई हो जाती है।

3) प्रोमोशन करके

जब आपके इंस्टाग्राम या फेसबुक पर बहुत ज्यादा फॉलोअर्स हो जायेंगे तो आपको प्रोमोशन करने के लिए भी ऑफर मिलने लगेंगे। आप प्रॉडक्ट का या किसी अन्य के अकाउंट को प्रमोट करके उससे पैसे कमा सकते हैं। दोस्तों रील बनाने वाले लोग सबसे ज्यादा प्रोमोशन करके ही पैसा कमाते हैं।

दोस्तों इन तरीकों से आप रील बनाकर इंटरनेट से पैसा कमा सकते हैं। लेकिन दोस्तों रील तो आप बना लेते हैं लेकिन सबसे जरूरी यह होता है कि आपकी रील पर व्यूज़ कैसे लाया जाए, रील को वायरल कैसे किया जाए। दोस्तों इसके लिए भी हमने नीचे कुछ टिप्स दिए हैं जो आपकी वीडियो पर ज्यादा व्यूज़ लाने में मदद कर सकते हैं।


रील पर ज्यादा न्यूज़ लाने के लिए कुछ महत्वपूर्ण टिप्स

  1. रील को बहुत ज्यादा रोचक बनाएं कि अगर कोई देखे तो बार बार देखे और लाइक किये बिना वापस न जाए।
  2. रील को साफ और हाई क्वालिटी वीडियो बनाएं ताकि स्क्रॉल करते समय यूजर आपके वीडियो पर रुक जाए। धुंधले और हिलते डुलते रील को लोग स्क्रॉल कर देते हैं।
  3. आप लिपसिंक वीडियो न बनाए, लिपसिंक रील को कोई नहीं देखता है।
  4. हो सके तो अपनी आवाज में रील बनाएं।
  5. कॉमेडी और रोमांटिक रील को लोग ज्यादा देखते हैं, अगर आप ऐसा रील बनायेंगे तो ज्यादा व्यूज आते हैं।
  6. आप नियमित रूप से वीडियो रील बनाएं ऐसा न हो कि दो दिन आपने रील बनाया और चार दिन भूल गए।
  7. ट्रेंडिंग सॉन्ग और टॉपिक पर हमेशा रील बनाएं क्योंकि ऐसे रील्स में वायरल होने की संभावना बहुत ज्यादा रहती है।
  8. हो सके तो ज्यादा से ज्यादा आउटडोर रील बनाए। आउटडोर रील पर ज्यादा कैची होता है।
Post a Comment (0)
Previous Post Next Post