UP Lekhpal कौन कौन भर सकेगा फॉर्म। पूरी जानकारी

UP लेखपाल भर्ती 2025

UPSSSC PET 2025 का रिजल्ट आ गया है, और इसके साथ ही उत्तर प्रदेश लेखपाल की 7994 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन भी आ गया है। इसमें क्या बदलाव हो सकता है और PET में कितनी नंबर चाहिए इसकी पूरी जानकारी यहां पा सकते हैं।

UP लेखपाल की भर्ती की आ गई है, और UPSSSC PET 2025 के रिजल्ट के आधार पर ही इसका फॉर्म भरा जाएगा। नोटिफिकेशन में यह साफ तौर पर लिखा गया है कि कुल पद से 15 गुना ज्यादा अभ्यार्थियों को इस परीक्षा में शामिल होने का मौका दिया जाएगा। और ऑनलाइन फॉर्म भरने की प्रक्रिया 29 दिसम्बर से शुरू होगा। लेकिन पिछली बार ज्यादा अभ्यार्थियों को बुलाया गया था तो संभावना यह है कि यह संख्या 15 गुना से ज्यादा हो सकती है।

यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि कैटेगरी वाइज 15 गुना ज्यादा अभ्यार्थियों को बुलाया जाएगा। तो यहां अलग अलग वर्ग के लिए PET के अलग अलग कट ऑफ निर्धारित होंगे।
अगर मात्र 15 गुना अभ्यर्थियों को लेखपाल की मुख्य परिक्षा के लिए आमंत्रित किया जाएगा तो उम्मीदतः अलग अलग वर्ग का UPSSSC PET 2025 की UP लेखपाल के लिए निम्न कट ऑफ रहेगा।

PET 2025 Expected Cut-off for UP lekhpal
UR EWS OBC SC ST
96%ile 94%ile 94%ile 91%ile 88%ile

Note: यह अनुमानित कट ऑफ है वास्तविक कट ऑफ आयोग द्वारा प्रकाशित किया जायेगा। 

उत्तर प्रदेश लेखपाल के लिए आवेदन 29 दिसम्बर से 28 जनवरी 2026 तक किया जा सकता है। और फॉर्म शुल्क जमा करने व आवेदन पत्र संशोधन करने की अंतिम तिथि 4 फरवरी 2026 होगी। सभी वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 25 रूपये हैं, जिसे आप आवेदन करने के उपरांत UPI, Debit/Credit Card एवं Net Banking के जरिए जमा कर सकते हैं।

आवेदन की प्रक्रिया

लेखपाल के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया बहुत ही सरल बना दी गई है। अपने PET 2025 के लिए जो फॉर्म भरा था उसी से सारी जानकारी जैसे फोटो, हस्ताक्षर इत्यादि ले ली जाएगी। ऐसा नोटीफिकेशन में लिखा हैं। संभवतः आपको केवल फीस जमा करने की जरुरत होगी। और यदि आपके फॉर्म में कुछ कमी है तो उसे सुधारने का मौका दिया जाएगा।

लेखपाल की परीक्षा प्रक्रिया

UP लेखपाल की परीक्षा एक दिवसीय परीक्षा होती है। PET ही इसका प्रारंभिक परीक्षा होती है, और यह परीक्षा लेखपाल की परीक्षा मुख्य परिक्षा होती है। इसके बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन आदि होता है और फिर आपको नौकरी की ज्वाइनिंग दे दी जाती है।

परीक्षा कब होगी ?

परीक्षा की तिथि का नोटिफिकेशन में कोई जिक्र नहीं किया गया है। लेकिन संभवतः अप्रैल या उसके बाद ही कराई जा सकती है। उससे पहले परीक्षा होने की संभावना न के बराबर है। अतः अभ्यर्थियों के पास परीक्षा की तैयारी करने के लिए प्रयाप्त समय उपलब्ध है।

वेतन

यह पे लेवल 3 की नौकरी है जिसमें न्यूनतम बेसिक सैलरी ₹21,700 और अधिकतम बेसिक सैलरी ₹69,100 है। आप यह ध्यान दे कि यह बेसिक सैलरी है इसके साथ आपको अन्य भत्ते भी मिलते हैं। जिससे आपकी सैलरी काफी ज्यादा हो जाती है। और 2026 में 8 वां वेतन आयोग लागू होने वाला है जिससे आपकी बेसिक सैलरी भी बढ़ जाएगी। उम्मीदतः 8 वां वेतन आयोग लागू होने के बाद आपकी कुल इन हैंड सैलरी ₹50,000 से ज्यादा होगी।
Previous Post Next Post