दोस्तों अगर आप बी ए करने की सोच रहें है या फिर 12वीं पास कर लिए हैं और यह सोच रहे हैं कि आगे आपको क्या करना चाहिए, तो यह आर्टिकल आपके लिए ही लिखा गया है। आप इसे पूरा जरूर पढ़ें इसमें हमने यह बताया है कि बी ए करने के क्या फायदे एवं नुकसान हैं तथा यह भी बताया गया है कि बी ए करने के बाद आपको कौन कौन सी नौकरी मिल सकती है। आपको यह लेख पढ़ने के बाद यह समझ में आ जायेगा कि आपको बी ए करना चाहिए या नहीं।
B.A क्या है थोड़ा समझ लें
बी ए एक ग्रेजुएशन डिग्री है जिसे पूरा करने में 3 वर्ष का समय लगता है। इसमें कला और साहित्य पढ़ाया जाता है यह सबसे आसान ग्रेजुएशन डिग्री है। लेकिन अगर आप चाहें तो इस कोर्स को 4 वर्ष में पूरा करके मास्टर डिग्री भी ले सकते हैं। यह कोर्स हिंदी और अंग्रेजी दोनों माध्यम में उपलब्ध होता है।
बी ए करने के फ़ायदे
बी ए एक ग्रेजुएशन की डिग्री है, जिसे पूरा कर लेने पर आप बहुत सी जॉब एवं कार्य करने के योग्य हो जाते हैं। बी ए करने के कुछ महत्वपूर्ण फ़ायदे नीचे दिए बताए गए हैं।
- ग्रेजुएशन डिग्री प्राप्त करने के बाद आप लगभग सभी सिविल नौकरियों के योग्य हो जाते हैं। बी ए करने के बाद आप IAS/PCS की तैयारी कर सकते हैं।
- दरोगा एवं अन्य नौकरियों के लिए भी ग्रेजुएशन डिग्री का होना आवश्यक होता है।
- नौकरी में प्रमोशन के लिए भी ग्रेजुएशन डिग्री आवश्यक होता है। जैसे कि अगर आप कोई नौकरी कर रहें है तो आपको ऐसे पद पर, जिसके लिए ग्रेजुएशन की डिग्री जरूरी होती है, तभी प्रमोट किया जाएगा, जब आपके पास ग्रेजुएशन की डिग्री होगी।
- बी ए सबसे आसान कोर्स है इसे करने के साथ साथ आप अन्य किसी एग्जाम की तैयारी भी कर सकते हैं या फिर आप नौकरी करने के साथ ही बी ए भी आसानी से कर सकते हैं।
BA या ITI/Polytechnic
दोस्तों बी ए, पॉलिटेक्निक और ITI से अलग है। ITI और पॉलिटेक्निक डिप्लोमा हैं जिनमे कार्य करना सिखाया जाता है जबकि बी ए एक ग्रेजुएशन डिग्री है जिसमे केवल पढ़ाया जाता है। आईटीआई और पॉलिटेक्निक वालो को कम्पनियों में टेक्निकल कार्य आसानी से मिल जाता है। तथा बहुत से गवर्नमेंट जॉब में भी इन डिप्लोमा की मांग की जाती है जैसे कि रेलवे की भर्ती में ITI की मांग की जाती हैं। लेकिन ग्रेजुएशन डिग्री का महत्व इसलिए ज्यादा है क्योंकि ऊँचे पदों पर नौकरी के लिए ग्रेजुएशन डिग्री आवश्यक हो जाती है। इन दोनों का अलग-अलग महत्व है।
BA या B.Com/B.Sc
B.Com और B.Sc का महत्व ज्यादा है क्योंकि यह भी ग्रेजुएशन की डिग्री हैं। तो जो फायदे आपको बी ए करने से मिलेंगे वो सब इसमें भी मिलेंगे। इसके अलावा आपको बैंकिंग अथवा विज्ञान की भी जानकारी हो जाएगी। जिससे आपको कुछ और नौकरियों के रास्ते भी खुल जायेंगे। जैसे बैंकिंग आदि की नौकरियाँ।
बी ए करने के नुकसान
दोस्तों हर एक चीज़ के कुछ फायदे हैं तो कुछ नुकसान भी होते हैं। बी ए करने के फायदे तो हैं लेकिन इसका नुकसान यह है कि जो फायदे आपको आपको मिल रहे हैं वो फायदे बी कॉम, बी स सी और अन्य बैचलर डिग्री को भी मिल रहें हैं लेकिन उसके साथ ही उन्हें और फायदे भी मिल रहें हैं। जैसे बी टेक के छात्रों को इंजीनियरिंग का ज्ञान मिल रहा है, बी कॉम के छात्रों को बैंकिंग का ज्ञान मिल रहा है जिस वजह से उनके पास नौकरी पाने का अवसर ज्यादा मिलता है। प्राइवेट कंपनियों में भी अच्छी नौकरी मिलती है। और इन कोर्स को करने में भी उतना ही समय लगता है।
क्या आज के समय में बी ए करना चाहिए
अगर आप केवल गवर्नमेंट जॉब ही करना चाहते हैं या आपको केवल ग्रेजुएशन डिग्री से मतलब है तो हाँ आपको बी ए करना चाहिए। नहीं तो बी ए करने का कोई फायदा नहीं है। आप उसके जगह पर कोई अन्य कोर्स भी कर सकते हैं कि BCom, BTech, BBA, BCA, BSc आदि। इनमें जॉब मिलने के अवसर ज्यादा रहते हैं तथा आपको टेक्निकल ज्ञान भी हो जाता है। हालाँकि ये कोर्स बी ए से कठिन होते हैं।
