नमस्कार दोस्तों अगर, इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको बताने वाले हैं कि आप BA, B.Sc अथवा B.Com के रिजल्ट को SGPA से CGPA में कैसे बदलेंगे। 2023 में वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल यूनिवर्सिटी के रिजल्ट में पहले CGPA नहीं दिया केवल SGPA दिया गया था। जिस वजह से बहुत से छात्रों ने स्कालरशिप फॉर्म भरते वक्त गलतियां कर दी थी कुछ लोगो ने SGPA ही भर दिया था तो कुछ लोगो दो पिछले दो सेमेस्टर के SGPA का औसत निकल कर उसे ही भर दिया था।
आपको ऐसी गलती करने की जरुरत नहीं है अगर आपको भी नहीं पता है की SGPA को CGPA में कैसे बदला जाता है तो आपको इस आर्टिकल में विधिवत सिखाया जायेगा।
SGPA और CGPA में अंतर क्या है?
सबसे पहले हम आपको इन दोनों के बिच का अंतर बता देते हैं। आप जिस सेमेस्टर में पढ़ते हैं और पेपर देते हैं उस सेमेस्टर के रिजल्ट को SGPA (Semester Grade Point Average) कहा जाता है जो केवल उस सेमेस्टर का ही रिजल्ट होता है। जबकि CGPA (Cumulative Grade Point Average) पिछले सभी सेमेस्टरों के रिजल्ट को मिलाकर बनता है अर्थात् यह पिछले सभी सेमेस्टर के रिजल्ट का एवरेज होता है। लेकिन इस एवरेज को निकालने के लिए ग्रेड पॉइंट को ध्यान में रखना पड़ता है।
SGPA को CGPA में कैसे बदलें?
SGPA को CGPA में बदलना बहुत ही आसान है। सबसे पहले आप सभी सेमेस्टर में प्राप्त कुल अंको को जोड़ लें, यह अंक Sum of (Credits X Grade Points) obtained करके लिखा हो सकता है जैसे कि निचे एक रिजल्ट में दिखाया गया है। यह रिजल्ट चौथे सेमेस्टर का है जिसमें 153 अंक मिला है। ऐसे ही बाकि सभी सेमेस्टर में भी कुछ अंक मिला होगा, इन सभी अंको को जोड़ने के बाद एक संख्या प्राप्त होगी उस संख्या को हम X मान लेते हैं।
उसके बाद प्रत्येक सेमेस्टर में असाइन कोर्स क्रेडिट को जोड़ लेंगे। निचे रिजल्ट में आप देख सकते हैं कोर्स क्रेडिट को हाईलाइट किया गया है। इस चौथे सेमेस्टर के रिजल्ट में कुल कोर्स क्रेडिट 21 है ऐसे ही बाकि सेमस्टर में भी कोर्स क्रेडिट दिया होगा, इन सभी को जोड़ लेंगे। अब नयी प्राप्त संख्या से हम पहले वाली संख्या जिसे हमने X मान रखा था उसमें भाग देंगे। उसके बाद जो संख्या आपको मिलेगी वही आपका CGPA होगा।
Formula
(सभी सेमेस्टर के अंको का योग) ÷ (सभी सेमेस्टर के क्रेडिट का योग){codeBox}
नोट: यदि किसी सेमेस्टर में प्राप्त अंक नहीं दिया गया हो तो आप रिजल्ट में कोर्स क्रेडिट और उसके सामने जो ग्रेड दिया है जैसे कि आप रिजल्ट में देख सकते हैं English के सामने कोर्स क्रेडिट 6 है और प्राप्त ग्रेड B+ है। अब आप रिजल्ट में निचे देखेंगे तो आपको एक टेबल दिखाई देगा जिसमे ग्रेड के सामने ग्रेड पॉइंट दिया होगा जैसा कि B+ के सामने 7 है। अब इनका हम आपस में गुणा करे लेंगे तो हमें 42 प्राप्त होगा जो हमें English विषय में मिला है।
ऐसे ही आप बाकि सभी विषय के अंक निकाल कर, उन्हें जोड़ लेंगे तो आपको उस सेमेस्टर में प्राप्त टोटल अंक ज्ञात हो जायेगा। और फिर आप उसे CGPA में बदल पाएंगे।
अगर यह आर्टिकल आपको पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों एवं अन्य छात्रों को जरूर शेयर करें। धन्यवाद...